सुप्रिया पांडेय, रायपुर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं, इस देश का इतिहास, आपका भी इतिहास है. भारत का इतिहास, हिंसा और असत्य का नहीं, बल्कि सत्य और अहिंसा का इतिहास है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : नारायणपुर दौरे पर रहेंगे CM साय… महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त होगी जारी… शहीद दिवस पर शहीदों को दी जाएगी  श्रद्धांजलि… धान खरीदी को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन… पढ़ें और भी खबरें

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सरगुजा में गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज गांधी जी का बलिदान दिवस, सत्य और अहिंसा की राह पर संकल्प लेने का दिन है. छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आने का अवसर मिला है.

गोडसेवादी राजनीति को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे वैष्णव वही है जो दूसरे की पीड़ा में दुखी हो. लेकिन आज लोग दूसरे की पीड़ा में खुशी महसूस करते हैं. आज की राजनीति पूरी तरह नफरत की राजनीति बन गई है. जब धर्म और नफरत की राजनीति हो रही हो, तब गांधी को बार-बार याद करना चाहिए.

31 मार्च तक नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन पर पूर्व सीपीआई सदस्य ने कहा कि हिंसा किसी भी रूप में सही नहीं है. हिंसा चाहे कोई भी करे, इससे मनुष्यता का नुकसान होता है. सरकार दावे करे, ये अच्छी बात है. मैं सब से यही कहूंगा कि संवाद और शांति के रास्ते पर आगे बढ़ा जाए.