कुंदन कुमार, पटना। जमीन संबंधित विवाद को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के बड़े-बड़े दावों के बीच भूमि विवाद खत्म होने में का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जमीन विवाद से संबंधित मामले में हत्या और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना के फतुहा थाने से सामने आया है, जहां सुबह-सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतान बढ़ गया की गोलियां चलने लगी। इस घटना में गोली लगने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव का है, जहां सुबह 7 के करीब फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में जमीन विवाद में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वही दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि दो भाइयों श्रवण यादव और राज कुमार यादव के बीच मात्र दो से पांच इंच जमीन के विवाद में यह वारदात हुई।
आरोप है कि छोटे भाई राजकुमार के बेटे शिवम कुमार (20) ने अपने चरेरे भाई और चाची पर गोली चला दी, जिसमें से एक गोली उसकी चाची राजमंत्री देवी को सिर को छेदते हुए गांव के एक पड़ोसी देव सागर के सर में घुस गई, जिससे राजमंत्री देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं, गोली लगने से पड़ोसी देव सागर और चचेरा भाई घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने इलाज हेतु फतुहा समुदाय अस्पताल लाई, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें PMCH भेज दिया गया। वहीं, मृतका के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना पुलिस सहित फतुहा एसडीपीओ और ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार ने बताया कि, यह भूमि विवाद का मामला है, जिसमें भतीजे ने चाची को गोली मारी है, जिसकी मौत हो चुकी है. इसमें एक ग्रामीण को गोली लगी है और मृतक का बेटा भी गोली लगने से घायल हुआ है. इस मामले में पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी के घर से दो देसी कट्टा, एक तलवार और एक बाइक बरामद कर लिया गया है। हम लोग लगे हुए हैं जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मामला उल्टा पड़ गया: गांव में चालान काटने गई पुलिस को करना पड़ा फजीहत का सामना, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


