T20 World Cup 2026: भारत ने सबसे पहले 2007, फिर 2024 में टी20 विश्व कप खेला और जीता. अब उसके पास तीसरी दफा इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का मौका है. अगर टीम इंडिया चैंपियन बन गई तो उसके नाम 3 महारिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे.

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 ऐतिहासिक होने वाला है. अगर भारतीय टीम चैंपियन बनती है तो रिकॉर्ड बुक बदल जाएगी. इतिहास रचा जाएगा. एक-दो नहीं बल्कि पूरे 3 धांसू रिकॉर्ड भारत के नाम होंगे. इस विश्व कप के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, वो सूर्या की सेना कर दिखाएगी. ये वो 3 रिकॉर्ड हैं, जो अब तक पूरी दुनिया के लिए एक सपने की तरह हैं, जो आज तक हकीकत नहीं बने, लेकिन अब भारत के पास ना सिर्फ इन सपनों को हकीकत बनाने का सुनहरा मौका है बल्कि दुनिया को बताने की भी बारी है कि भारत ना सिर्फ खिताब जीतता है बल्कि उसे डिफेंड भी करना जानता है. आइए एक-एक करके जानते हैं आखिर ये 3 रिकॉर्ड हैं क्या और क्यों इन पर पूरी दुनिया की नजर है.

दरअसल, टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत-श्रीलंका की मेजबानी में हो रहा है, जो 7 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च तक चलेगा. कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत पहला मैच 7 तारीख को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. भारत अपने घर में खेल रहा है, इसलिए यह उसके लिए प्लस प्वाइंट है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. अब अगर एक बार फिर ये टीम चैंपियन बन गई तो कौन-कौन से तीन रिकॉर्ड बनेंगे, नीचे जानिए…

पहला रिकॉर्ड- टी20 विश्व कप में तीसरा खिताब जीतने वाला पहला देश

अगर भारत इस बार चैंपियन बन गया तो वो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 3 खिताब जीतने वाला इकलौता देश बन जाएगा. अब तक 9 एडिशन में से टीम इंडिया 2 दफा चैंपियन बन चुकी है. सबसे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब आया था, फिर रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में देश को दूसरी ट्रॉफी दिलाई थी. अब सूर्या की बारी है. 2 बार विश्व कप जीतने वाले देशों में भारत के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज शामिल हैं, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक दफा ये ट्रॉफी अपने नाम की है.

दूसरा रिकॉर्ड- लगातार दूसरा खिताब

दूसरा रिकॉर्ड ये है कि अगर टीम इंडिया चैंपियन बनी तो लगातार दूसरा खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. ऐसा अब तक कोई भी नहीं कर पाया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर अपने घर में खिताब बचाने की चुनौती है. फैंस का ये मानना है कि उनके चहेते खिलाड़ी इस बार घर से खिताब कहीं जाने नहीं देंगे.

तीसरा रिकॉर्ड- खिताब डिफेंड करने वाला पहला देश

अगर टीम इंडिया ने इस बार ट्रॉफी जीत ली तो वो ऐसा पहला देश बनेगा, जो टी20 विश्व कप के खिताब को सफलतापूर्वक डिफेंड करेगा. ऐसा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज करने से चूक गई थीं, जिनके नाम 2-2 खिताब जीतने का रिकॉर्ड है.