Gold Silver Price Surge: मजबूत डॉलर और मुनाफावसूली के दबाव में वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. हालांकि इसके बावजूद सोना 1980 के बाद अपनी सबसे बड़ी मासिक बढ़त की ओर बढ़ रहा है. भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक इसे सुरक्षित निवेश मानकर खरीदारी कर रहे हैं.
Also Read This: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, विदेशी सामान होंगे महंगे; शेयर बाजार में Fii की बिकवाली

Also Read This: बजट से पहले शेयर बाजार में कोहराम: 20 मिनट में डूबे ₹4000000000000, जानिए क्यों लगा तगड़ा झटका
रॉयटर्स के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सोना 0.9 फीसदी गिरकर 5,346.42 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इससे पहले सोने में 4.6 फीसदी तक की गिरावट आई थी और यह 5,149.99 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गया था. बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली. एक दिन पहले सोना 5,594.82 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
जनवरी महीने में अब तक सोने की कीमतों में 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. यह लगातार छठा महीना है जब सोना बढ़त की ओर है. फरवरी डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोने का वायदा 1.3 फीसदी बढ़कर 5,390.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Also Read This: Gold-Silver Price: 17,000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने के दाम भी गिरे, जानिए आज का ताजा भाव
चांदी की कीमतें
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 115.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. इससे पहले चांदी 6.6 फीसदी तक टूटकर 108.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी. हाल ही में चांदी 121.64 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर भी पहुंची थी. इस महीने अब तक चांदी में करीब 62 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यह अब तक का इसका सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन माना जा रहा है.
बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संकेत दिया कि आने वाले समय में एक और युद्ध की संभावना बन सकती है. इसे अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से जोड़ा जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अब तक आठ युद्ध सुलझाए हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाली स्थिति को भी जल्द संभाल लिया जाएगा.
Also Read This: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी फिसला; जानिए किस सेक्टर में बिकवाली
आगे सोना कहां जा सकता है
विश्लेषकों को सोने में आगे भी तेजी की उम्मीद है. UBS ने मार्च, जून और सितंबर 2026 के लिए सोने का लक्ष्य बढ़ाकर 6,200 डॉलर प्रति औंस कर दिया है, जो पहले 5,000 डॉलर था.
सोसाइटी जेनरल का अनुमान है कि साल के अंत तक सोना 6,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. वहीं मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि अगर तेजी का माहौल बना रहा, तो सोना 5,700 डॉलर प्रति औंस तक भी जा सकता है.
Also Read This: KRM Ayurveda IPO की शानदार लिस्टिंग: निवेशकों को पहले दिन ही मिला करीब 29% मुनाफा, देखें पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


