फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रियदर्शन के जन्मदिन पर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ektaa Kapoor) ने एक खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है. प्रोड्यूसर ने डायरेक्टर की अपकमिंग फिल्म भूत बंगला (Bhooth Bangla) को लेकर एक मजेदार स्क्रिट लिखा है.

बता दें कि एकता कपूर (Ektaa Kapoor) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ प्रोड्यूसर ने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो, प्रियन सर. भूत बंगला का स्थायी निवासी बनकर बहुत खुश हूं.

Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…

फिल्म भूत बंगला (Bhooth Bangla) के साथ एकता कपूर (Ektaa Kapoor) एक ऐसी क्रिएटिव जुगलबंदी को फिर से साथ ला रही हैं, जिसे दर्शक लंबे समय से पसंद करते आए हैं. यह फिल्म उनकी एंटरटेनमेंट और नॉस्टैल्जिया से भरी कहानियों की यात्रा में एक और रोमांचक अध्याय जोड़ती है.

Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …

बालाजी मोशन पिक्चर्स (बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिवीज़न) और केप ऑफ गुड फिल्म्स साथ मिलकर फिल्म भूत बंगला (Bhooth Bangla) को प्रस्तुत कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi), परेश रावल (Paresh Rawal), तब्बू (Tabu) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने किया है और प्रोड्यूसर्स हैं अक्षय कुमार, शोभा कपूर और एकता आर कपूर. ये फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.