सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ी खबर है. शुक्रवार यानी 30 जनवरी को निजी अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज बंद किया गया है. निजी अस्पतालों एसोसिएशन ने 1500 करोड़ से ज्यादा का भुगतान लंबित होने का हवाला देते विरोध में एक दिन के लिए आयुष्मान भारत योजना से इलाज बंद किया है. आज योजना के तहत इलाजे के लिए अस्तपाल पहुंचने वाले मरीजों को शनिवार का समय दिया जाएगा. जल्द भुगतान नहीं होने पर आगामी दिनों में कड़ा कदम उठाने की भी चेतावनी दी गई है. हालांकि इस फैसले के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने निजी अस्पतालों को जल्द भुगतान करने का आश्वसन दिया है.


एक सप्ताह में होगा भुगतान, मंत्री ने दिया आश्वासन
सरकार और निजी अस्पताल की बीच संघर्ष में गरीब मरीजों के लिए चुनौती बड़ सकती है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने माना है कि भुगतान में विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की बकाया राशि थी, जिसका एक-एक पैसा चुका दिया गया है. मार्च के बाद हुए सभी भुगतान का पेमेंट कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा. निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड से इलाज करना बंद न किया जाए.
कांग्रेस की मांग को मंत्री ने बताया ने घड़ियाली आंसू
धान खरीदी की तारीख को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज अलग-अलग जगह पर कांग्रेस प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस की मांग को मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घड़ियाली आंसू बताया औऱ कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा और तथ्य नहीं है. केवल विरोध और प्रदर्शन करना ही उनका काम है. किसान और मजदूरों के हितों से कांग्रेस का कोई सरोकार नहीं है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने एक-एक दाना धान खरीदने का फैसला लिया है. पिछली सरकार के मुकाबले अधिक धान खरीदा जा रहा है. कांग्रेस चार किस्तों में भुगतान करती थी, हम एक किस्त में भुगतान कर रहे हैं. किसी भी किसान का धान खरीदी से नहीं बचेगा. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा और तथ्य नहीं है.
कांग्रेस की विचारधारा पर मंत्री जायसवाल का हमला
दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक को लेकर निशाना साधते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि वे घेरने की रणनीति बनाते हैं, लेकिन मामला हाथ से फिसल जाता है. जिस विचारधारा के साथ कांग्रेस काम करती है, उसमें जनहित का मुद्दा ही नहीं है. दिल्ली में बैठक से कांग्रेस एकजुट दिखती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नेताओं के बीच घमासान मचा है.
कन्हैया की नसीहत पर पलटवार
छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे कन्हैया ने भाजपा को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की नसीहत दी, जिस पर मंत्री ने पलटवार किया है. मंत्री जायसवाल ने कहा कि कन्हैया कुमार अपने नाम के अनुसार ही काम करें. उन्हें खुद जिनके बारे में नहीं पता, उसे लेकर बयान देते रहते हैं.
पूरे देश को इस बजट का इंतजार : मंत्री श्याम बिहारी
केंद्रीय बजट पर मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि सिर्फ मुझे और आपको नहीं, बल्कि पूरे देश को इस बजट का इंतजार है. यह बजट देश के लिए अच्छा साबित होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


