शिवम मिश्रा, रायपुर. प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बुधवार को नगरी निकाय चुनाव को लेकर घोषणा-पत्र समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की. बैठक में सभी सदस्यों से घोषणा-पत्र को लेकर सुझाव मांगे गए.
बैठक के बाद समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि घोषणा-पत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दे को लेकर विचार विमर्श किया गया. सभी सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए हैं. वर्तमान महापौर और जितने पूर्व महापौर है, उनसे घोषणा-पत्र के लिए सुझाव लिया गया. समिति की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी, जिसमें घोषणा-पत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा.
घोषणा-पत्र समिति की बैठक में समिति के सदस्य पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, अमर अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व सांसद व महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व महापौर किरण देव, पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, महापौर किशोर राय, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, ओ.पी. चौधरी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, बुगल दुबे, नप अध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती मौजूद रहे.