हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में चल रही मीडिया सीरीज सीजन–15 का मंच अचानक अकादमिक कम और राजनीतिक ज्यादा नजर आया। कार्यक्रम मीडिया पर था, लेकिन माइक हाथ में आते ही माहौल सियासी क्रिकेट मैच में बदल गया। आमने-सामने थे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और फिर शुरू हुई शब्दों की बल्लेबाजी।

तो मैं क्लीन बोल्ड हो जाऊंगा

सज्जन सिंह वर्मा ने मुस्कुराते हुए चुटकी ली- “कैलाश विजयवर्गीय, आप तो चौके-छक्के मारते लग रहे हैं।” हॉल में ठहाके गूंजे, लेकिन ये सिर्फ हंसी तक सीमित नहीं रहा। कैलाश विजयवर्गीय ने भी तुरंत पलटवार किया- “आप बॉल डालोगे तो मैं क्लीन बोल्ड हो जाऊंगा।”

नगर परिषद के कार्यक्रम में हंगामा: समस्या लेकर आये युवक को भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंच से दिया धक्का,

अकादमिक मंच से निकली ‘माइक जुगलबंदी’

मंच पर दिखी यह हल्की नोकझोंक अब सियासी गलियारों में गंभीर संकेतों की तरह देखी जा रही है। दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज, मुस्कुराहट और शब्दों की टाइमिंग ने साफ कर दिया कि बात भले मजाक में थी, लेकिन संदेश कई स्तरों पर गया। जिस मंच पर मीडिया की भूमिका पर चर्चा होनी थी, वहां राजनीति की पिच तैयार हो गई।

राजनीतिक वार्म-अप शुरू

अब सवाल ये उठ रहे हैं- क्या ये सिर्फ मंचीय मजाक था या आने वाले सियासी समीकरणों की झलक? इंदौर के इस अकादमिक मंच से निकली ‘माइक जुगलबंदी’ ने बता दिया कि चुनावी मौसम दूर हो सकता है, लेकिन राजनीतिक वार्म-अप शुरू हो चुका है।

शादी टूटी तो बना सनकी: AI से लड़की की अश्लील तस्वीरें बनाकर लगाए पोस्टर, तेजाब फेंकने की दी धमकी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m