Bihar crime: राजधानी पटना में दरोगा की बेटी के साथ छेड़खानी करने और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस मामले में शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता पटना में एक निजी बैंक में नौकरी करती है और अपने परिवार के साथ समनपुरा इलाके में रहती है। घटना कल गुरुवार दिन की बताई जा रही है।
दर्ज शिकायत में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि समनपुरा इलाके के ही दो युवक कई दिनों से उसका पीछा कर रहे थे और उसपर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे। उसने बताया कि वह जब भी बैंक या किसी अन्य काम से घर से बाहर निकलती आरोपी युवक रास्त में उसके साथ छेड़खानी करते और उसे डराते-धमकाते हैं। उसके द्वारा विरोध करने के बाद भी वे नहीं माने और उनके हौसले बढ़ते चले गए।
इस बीच कल गुरुवार को जब पीड़िता ने उनके छेड़खानी का खुलकर विरोध किया तो, आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है कि मामला इतना बढ़ गया की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी बदमाशों ने उसके भाई के साथ मारपीट की इसके अलावा उसे और उसकी मां को घर से उठा लेने व पटना में नहीं रहने देने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत तो करा दिया, लेकिन आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया और वे वहां से फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता भागलपुर में पदस्थापित एक एसआई हैं। इसके बावजूद आरोपी युवकों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे खुलेआम धमकी देने में हिचक भी नहीं रहे हैं। वहीं, इस मामले में शास्त्रीनगर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


