दिल्ली. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों को पत्र लिखकर आनलाइन दवाओं के बिजनेस को तुरंत रोकने को कहा है. इससे माना जा रहा है कि जल्द ही आनलाइन दवाओं के कारोबार पर पाबंदी लग जाएगी.
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने देश की सभी राज्य सरकारों से दवाओं की आनलाइन बिक्री पर तुरंत रोक लगाने को कहा है. संगठन ने सभी राज्यों से दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है.
केंद्रीय संस्था ने राज्यों को कोर्ट के आदेश के बाद इस साल के शुरात में ही दवाओं की ऑनलाइन बिक्री रोकने को कहा था लेकिन राज्यों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया. अब एजेंसी ने राज्यों से सख्त कदम उठाने को कहा है. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.