नीरज काकोटिया, बालाघाट। एमपी के बालाघाट में भीषण सड़क हादसा हो गया। किरनापुर के देवगांव नदी के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को तत्काल उपचार के लिए किरनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान 29 वर्षीय सक्रिटोला निवासी संजय कुसम और 28 वर्षीय बोरबंद निवासी रेखलाल पंद्रे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी देवगांव नदी के पास यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही किरनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है तथा वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


