एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. हाल ही में अब मेकर्स ने द केरल स्टोरी 2 (The Kerala Story 2) का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta), अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) और ऐश्वर्या ओझा (Aishwarya Ojha) नजर आने वाली हैं.

इस रोल में रहेंगी तीनों एक्ट्रेस

बता दें कि टीजर की शुरुआत सुरेखा नायर (उल्का गुप्ता) से हो रही है, जो बताती हैं कि वह यूपीएससी की पढ़ाई कर के एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं और देश के लिए कुछ करना चाहती थीं. इसके बाद एंट्री होती है नेहा संत (ऐश्वर्या ओझा) की जो बताती हैं कि उनका सपना एक मध्य प्रदेश से हैं और जेवलिन थ्रो में नेशनल गोल्ड जीतना चाहती थीं. इसके बाद दिव्या पालीवाल (अदिति भाटिया) अपना परिचय देती हैं, वो एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना चाहती थीं और डांस की बहुत शौकीन हैं.

Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…

तभी तीनों एक्ट्रेस को बुर्का पहने दिखाया जाता है. सबसे पहले सुरेखा नायर बताती हैं कि सलीम के प्यार में वह इतनी अंधी हो गई कि उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया. उसके बाद नेहा संत कहती हैं कि फैजान से शादी की और जिंदगी बर्बाद हो गई. आखिर में दिव्या बताती हैं कि रशीद के झांसे में आकर उसके सारे सपने चूर चूर हो गए. इसके बाद तीनों लड़कियां कहती हैं कि किस तरह से उनके पार्टनर का टारगेट 8 करोड़ से ज्यादा गैर शादीशुदा हिंदू लड़कियों को कन्वर्ट करना है.

Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने किया था और इसके निर्माता विपुल शाह (Vipul Shah) थे. वहीं, इस बार फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर कामाख्या नारायण सिंह (Kamakhya Narayan Singh) ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Shah) हैं. ये फिल्म 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.