नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय कोसमनारा में 28 सालों से तपस्या में लीन बाबा सत्यनारायण को लेकर बीते दो दिनों से सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी पर बड़ा विवाद खड़ हो गया है। इस टिप्पणी को लेकर साहू समाज सहित अन्य भक्त पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में बाबा एक बच्चे के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं। उसके पिता ने भी सोशल मीडिया पर उसके बच्चे के साथ बाबा सत्यनारायण के वीडियो वायरल करने को लेकर अलग से शिकायत दर्ज कराई है। जिला साहू संघ रायगढ़ के अध्यक्ष डिग्री लाल साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर बाबा सत्यनारायण के विरुद्ध अत्यंत आपत्तिजनक, अपमानजनक और भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया है।

समाज की भावनाएं हुई आहत
ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया है कि बाबा सत्यनारायण केवल साहू समाज के ही नहीं, बल्कि सर्व समाज के लिए श्रद्धेय और आस्था का प्रतीक है। उनके विरुद्ध की गई ऐसी टिप्पणियां न केवल साहू समाज बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को आहत करती है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि संबंधित युवक ने बाबा सत्यनारायण पर ‘ढोंगी और बलात्कारी’ जैसे गंभीर और निराधार आरोप लगाए हैं। ये आरोप भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
साहू समाज की मांग पर आरोपी गिरफ्तार
साहू समाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया अकाउंट की तत्काल जांच कर दोषी युवक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। समाज का मानना है कि इस प्रकार की टिप्पणियां सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ सकती हैं और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


