मुजफ्फरपुर। जिले के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 19 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में उत्तर बिहार विशेष निगरानी कोर्ट ने चार दिनों की मांग पर सुनवाई के बाद उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान अधिकारियों द्वारा उनकी चल-अचल संपत्ति और निवेश के स्रोतों की गहन जांच की जाएगी।
निजी आवास पर बिछाया गया था जाल
3 जनवरी को निगरानी टीम ने जगदीशपुरी स्थित उनके आवास पर ट्रैप लगाया था। आरोप है कि साहेबगंज में तैनात आत्मा के तकनीकी सहायक संतोष कुमार से पुनर्नियोजन के एवज में रिश्वत ली जा रही थी। 19 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में लेते समय डीएओ को गिरफ्तार कर लिया गया।
पटना आवास से 13 लाख कैश बरामद
गिरफ्तारी के बाद पटना स्थित उनके घर पर छापेमारी में 13 लाख रुपये नकद, करीब 250 ग्राम सोने-चांदी के गहने, बैंक खातों के दस्तावेज और कथित बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात मिले। बरामद दस्तावेजों की जांच कर बैंक लेन-देन की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
दो लाख रुपये की थी मांग
बताया गया है कि संतोष कुमार के पुनर्बहाली के लिए कुल दो लाख रुपये की मांग की गई थी। निगरानी विभाग को आशंका है कि पद पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है। आगामी पूछताछ में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


