सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। जिले के थाना नवानगर क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल अमलोरी खदान में सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमले के बाद इलाज के दौरान आज अस्पताल में दम तोड़ दिया है। जवान की मौत के बाद सीआईएसएफ और पुलिस महकमे में घटना को लेकर आक्रोश है।

सीआईएसएफ जवान सतीशचंद्र भारती

दरअसल 18 जनवरी 2026 की रात सीआईएसएफ जवान सतीशचंद्र भारती 47 वर्ष खदान क्षेत्र में रात्रि गश्त पर तैनात थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। हमलावर मौके से करीब 15 मीटर केबल तार काटकर चोरी कर ले गए और जवान को गंभीर हालत में नाले में फेंककर फरार हो गए थे। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया

घटना की रिपोर्ट सीआईएसएफ निरीक्षक विकास कुमार ने थाना नवानगर में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की विशेष टीम ने घटनास्थल से मोटरसाइकिल, दस्ताने और पैरों के निशान जैसे महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। इसके साथ ही पुराने केबल चोरों और कबाड़ कारोबारियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगाला। जांच के दौरान पुलिस ने रामधानी सिंह 38 वर्ष और महेंद्र बैगा 34 वर्ष, दोनों निवासी थाना मोरवा क्षेत्र को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद 28 जनवरी को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की गई है।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम

मामले की गंभीरता और जवान की मौत को देखते हुए पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और धाराएं भी बढ़ाई जाएगी। सीआईएसएफ जवान की मौत ने सुरक्षा व्यवस्था और खदान क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पी एस परस्ते, सीएसपी सिंगरौली

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m