रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठे और अपनी सुखद यात्रा करें।


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देशन पर रायपुर मंडल में रिसामा स्टेशन पर एंबुश टिकट चेकिंग चेकिंग अभियान में 29 जनवरी को चलाया गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 154 मामलों से 45525, एक धूम्रपान के मामले से 200 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ।

इस एंबुश टिकट चेकिंग अभियान में कुल 155 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 45725 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद सहित 03 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, 01वाणिज्य निरीक्षक, 01 उप स्टेशन प्रबंधक सहित 14 टिकट चेकिंग स्टाफ ने स्टेशन पर लोकल ट्रेनों में एंबुश टिकट चेकिंग जांच की गई।
रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा के लिए उचित टिकट एवं रेल परिसर मे प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


