सिद्धार्थ शरद/ हाजीपुर। शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित चौहटा इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान वैशाली जिले में तैनात ADJ-4 जज के ड्राइवर अर्जुन कुमार की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात अर्जुन कुमार ड्यूटी से घर लौटे थे। उन्होंने अपनी पत्नी से नीचे लगे नल से पानी लाने को कहा। इसी दौरान अचानक गिरने जैसी आवाज आई। आवाज सुनकर घर में मौजूद उनकी मां ने शोर मचाया और अर्जुन को बताया कि गुड़िया गिर गई हैं। अर्जुन तुरंत बाहर पहुंचे और उन्हें उठाकर अंदर लाए, लेकिन उनके सिर और नाक से तेजी से खून बह रहा था।
गंभीर हालत में उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि मौत गिरने से नहीं, बल्कि सिर में गोली लगने से हुई है।
सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। हत्या के पीछे की वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


