दिल्ली पुलिस ने एक और फर्जी पुलिस अफसर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अफसर बता रहा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस भगोड़े घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. वो खुद को पुलिस अफसर बताकर ठगी किया करता था.
दिल्ली पुलिस ने फर्जी पुलिस अफसर बताने वाले आरोपी विमल भट्ट उर्फ सोनू को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स इंटेलिजेंस ब्यूरो का फर्जी ID कार्ड दिखाकर लोगों से ठगी किया करता था. उस पर यह भी आरोप है कि उनसे अपनी गाड़ी पर POLICE का फर्जी स्टिकर ही नहीं बल्कि सायरन और लाउडहेलर लगाकर घूमता था.
अगस्त में भगौड़ा घोषित किया गया था
कोर्ट की ओर से फर्जी अफसर को पिछले साल 4 अगस्त 2025 को ही भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. आरोपी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज रखने के गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी विमल सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों में भी ढेरों आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.
फर्जी IPS बनने वाला इंजीनियर गिरफ्तार
इससे पहले पिछले दिनों राजस्थान के खैरथल जिले के भिवाड़ी में फूलबाग पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फर्जी IPS अफसर बनकर पुलिस स्टेशन आने के आरोप में गिरफ्तार किया था. फूलबाग के SHO ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार (34) रात को एक स्कॉर्पियो से थाने पहुंचा, जिस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था.
आने के दौरान पर उसने मौजूद सुरक्षाकर्मी को बताया कि वह एक IPS अफसर है. और वह AIG रैंक पर SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में तैनात है. उसने स्टाफ से कहा कि वह एक स्पेशल मिशन पर है और रात रुकने के लिए तुरंत होटल के कमरे का इंतजाम कराया जाए. आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है और अभी दिल्ली में रहता है. हालांकि शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसके पास मौजूद आईकार्ड नकली निकला.
पिछले महीने दिसंबर में भी महाराष्ट्र पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अफसर नीलेश काशीराम राठौड़ को मुंबई से गिरफ्तार किया था. मुंबई में उसे तब गिरफ्तार किया गया जब वह दिल्ली का एक IPS ऑफिसर बनकर घूम रहा था. वह धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में वॉन्टेड था. वह 2 और साथियों के साथ मिलकर ठगी किया करता था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


