वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर में 31 जनवरी को आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय हिंदू शौर्य कवि सम्मेलन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आयोजन के प्रचार-प्रसार के दौरान किए जा रहे अनाउंसमेंट को लेकर सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है।
आरोप है कि कार्यक्रम के प्रचार में किए जा रहे अनाउंसमेंट में कहा जा रहा है कि “कार्यक्रम में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है”। इस बयान के सामने आने के बाद इसे संविधान और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताते हुए कई सामाजिक संगठनों ने आयोजन पर आपत्ति दर्ज कराई है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का आयोजन और इस प्रकार की शर्तें समाज में विभाजन और तनाव पैदा कर सकती है। इसके साथ ही पुलिस ग्राउंड जैसे सरकारी परिसर को इस आयोजन के लिए उपलब्ध कराए जाने पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।


नियमों के उल्लंघन पर रद्द किया जा सकता है आयोजन : एसएसपी
विवाद बढ़ने के बाद पूरे मामले पर पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया सामने आई है। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि सभी आयोजनों को नियमानुसार ही अनुमति दी जाती है। अगर किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन हुआ तो आयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नियमों के उल्लंघन की स्थिति में आयोजन को रद्द भी किया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


