जुबेर अंसारी/सुपौल। जिले के बीरपुर स्थित 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शुक्रवार को सीमा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा और नेपाली शराब जब्त की है। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार सघन निगरानी की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी भीमनगर के जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 206/7 के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान नेपाल से भारत की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद सद्दाम हुसैन, निवासी दिमान, जिला सप्तरी (नेपाल) बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 5,12,000 नेपाली रुपये बरामद हुए। वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर राशि को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी और जब्त मुद्रा को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय भीमनगर को सौंप दिया गया।
इसी क्रम में सीमा चौकी पिपराही ने कोशी (पलार) क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान 252 लीटर नेपाली शराब भी बरामद की, जिसे मद्य निषेध विभाग सिमराही को सौंपा गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


