विकास कुमार/सहरसा। जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सदर अस्पताल में इलाज कराने आई एक युवती के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास की घटना हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अस्पताल का एक एम्बुलेंस कर्मी भी शामिल है, जिसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

पीड़िता अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी। पर्ची कटाने के दौरान आरोपियों नंद कुमार, अंकित कुमार और कृष्णा कुमार ने उसे बहला-फुसलाकर यह कहकर पुराने भवन की ओर ले गए कि पर्ची वहीं कटेगी। आरोप है कि वहां ले जाकर तीनों ने युवती के साथ छेड़खानी की और दुष्कर्म का प्रयास किया।
किसी तरह युवती आरोपियों के चंगुल से निकलकर बाहर आई और शोर मचाया। मौके पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने एक आरोपी को पकड़ भी लिया, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।