अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के कोठी के मदनी गांव में शुक्रवार को मधुमक्खी के हमले से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग व्यक्ति की बलराम सिंह निवासी मदनी के रूप में पहचान हुई है जो ग्राम पंचायत में चपरासी के पद पर हैँ।

दरअसल, ग्राम पंचायत में आवास का सर्वे किया जा रहा था, जिसको लेकर बलराम सिंह भी मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान मधुमक्खियों का झुंड उनके पास पहुंचा और काटना शुरू कर दिया। उन्होंने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना को उनके परिजन को दी। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m