हैदराबाद में चल रहे विंग्स इंडिया 2026 में अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट को ‘ बेस्ट एयरपोर्ट ‘ चुना गया है, जबकि HAL को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए सम्मानित किया गया है. इसके अलावा पांच अलग-अलग कैटेगिरी साल में पांच से दस मिलियन पैसेंजर की कैटेगिरी में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब मिला है. औद्योगिक और एयर कनेक्टिविटी में पिछड़े बिहार को भी एविएशन का अवॉर्ड मिला है. वहीं बेस्ट एविएशन कंपनी में इंडिगो को अवॉर्ड मिला है. नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडु की उपस्थिति में गुरुवार शाम हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में इन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई.

नागर विमानन मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और फिक्की द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित विंग्स इंडिया में HAL को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए सम्मानित किया गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर को कनेक्टिविटी के लिए पहचान मिली है. इसके अलावा भारत के एविएशन सेक्टर में बेहतरीन काम करने वाले टॉप राज्यों और इनोवेटर्स को भी अवॉर्ड्स दिए गए हैं. इन अवॉर्ड्स के जरिए एयरपोर्ट्स, एयरलाइंस, सर्विस प्रोवाइडर्स, मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन और राज्य सरकारों के कामों को सराहा गया.

छोटे और मझोले एयरपोर्ट्स ने भी मारी बाजी

पुरस्कारों की लिस्ट में यात्री क्षमता के आधार पर अलग-अलग एयरपोर्ट्स को सम्मानित किया गया है. पुणे एयरपोर्ट को 10 मिलियन से कम यात्रियों वाली श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चुना गया, जबकि लखनऊ एयरपोर्ट ने 5 से 10 मिलियन यात्री क्षमता वाली श्रेणी में बाजी मारी. वहीं, वीर सावरकर एयरपोर्ट (पोर्ट ब्लेयर) को 5 मिलियन से कम यात्रियों वाली श्रेणी में बेस्ट एयरपोर्ट घोषित किया गया है. यह दर्शाता है कि भारत के छोटे शहरों में भी हवाई सुविधाओं का विस्तार और गुणवत्ता तेजी से सुधर रही है.

अवॉर्ड लिस्ट में बिहार की एंट्री

इस बार राज्यों की कैटेगरी में भी चौंकाने वाले नाम सामने आए. उत्तर प्रदेश और बिहार को RCS-UDAN नॉन-प्रायोरिटी एरियाज में ‘मोस्ट प्रोएक्टिव स्टेट’ का संयुक्त अवॉर्ड मिला. यह संकेत है कि एविएशन के क्षेत्र में बिहार जैसे राज्यों में भी कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम तेज हुआ है.

उड्डयन हब बने तेलंगाना और कर्नाटक

राज्यों की श्रेणी में तेलंगाना ने ‘बेस्ट स्टेट फॉर प्रमोशन ऑफ एविएशन इकोसिस्टम’ का खिताब जीतकर अपनी रणनीतिक बढ़त साबित की है. इस सूची में उत्तराखंड दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर रहा. वहीं, उड्डयन क्षेत्र में समग्र योगदान के लिए कर्नाटक और महाराष्ट्र को ‘स्टेट चैंपियन इन एविएशन’ के पुरस्कार से नवाजा गया है. इन पुरस्कारों से साफ है कि दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्य देश के नए एविएशन हब बनकर उभर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m