गया। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित बमेंर पंचायत के देवरी डुमरी गांव के पास बने फायरिंग रेंज में बम ब्लास्ट होने से 15 वर्षीय सौरभ की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस जांच में जुटी है।

फायरिंग प्रैक्टिस के बाद हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, राजगीर से आई सीआरपीएफ की टुकड़ी ने भारतीय सेना के इस प्रतिबंधित फायरिंग रेंज में तीन दिनों के लिए प्रैक्टिस बुक की थी, लेकिन अभ्यास एक ही दिन में पूरा कर टीम वापस लौट गई। सीआरपीएफ का कहना है कि फायरिंग से पहले आसपास के गांवों को विधिवत सूचना देकर रेंज में न जाने की चेतावनी दी गई थी।

वेस्टेज से तांबा निकालने जाते हैं ग्रामीण

थानाध्यक्ष अमरेंद्र किशोर ने बताया कि आम जनता का रेंज में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। दोनों किशोर कथित रूप से विस्फोटित गोला-बारूद के अवशेष (वेस्टेज) चुनने गए थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया। मुखिया संजीव के अनुसार, गांव के कुछ लोग वेस्टेज से तांबा निकालने के लिए वहां जाते हैं, जिससे पहले भी खतरे की आशंका बनी रहती है। जिस विस्फोटक से हादसा हुआ उसकी तस्वीर सीआरपीएफ को भेजी गई है। सीआरपीएफ ने बताया कि उनकी प्रैक्टिस ग्रेनेट से हुई थी, गोला से नहीं।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।