Today’s Top News : जमीन की नई गाइडलाइन दरें जारी, छत्तीसगढ़ में ड्राई डे की संख्या घटी, 14 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में विजय लक्ष्मी ट्रेड कंपनी का संचालक गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने पति को जहर देकर उतारा मौत के घाट, एम्बुलेंस से 2 करोड़ 60 लाख का 520 किलो गांजा जब्त… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन की नई संशोधित गाइडलाइन दर जारी हो गई है. राज्य की जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर जमीन की नई गाइडलाइन दरों को मंजूरी देने के साथ प्रकाशित कर दिया गया है. नई गाइडलाइन में शहरी के मुकबाले ग्रामीण क्षेत्रों की दर में भारी कमी आई है. नई संशोधित गाइडलाइन दरें 30 जनवरी 2026 से प्रभावशील हो गई हैं.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन शासकीय शराब दुकानें खुली रही। राज्य शासन ने इस दिन को ड्राई डे (Dry Day) की सूची से बाहर कर दिया है। इससे पहले कई वर्षों से 30 जनवरी को प्रदेशभर में शराब दुकानों को बंद रखा जाता था।
रायपुर। माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) रायपुर जोनल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संतोष वाधवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत फर्म मेसर्स विजय लक्ष्मी ट्रेड कंपनी का संचालन कर रहा था। उसे 29 जनवरी की शाम लगभग 9 बजे रायपुर से बड़े पैमाने पर कर चोरी के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद महिला ने मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन उसके ही मासूम बच्चों के बयान ने पूरी साजिश बेनकाब कर दी। पूरा मामला दर्री थाना क्षेत्र के लाटा बस्ती का है।
Operation ‘Nischay’ : नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग के तहत रायपुर रेंज पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है। ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम ने एम्बुलेंस से तस्करी की जा रही 520 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। इस बड़ी कार्रवाई में ओडिशा से महाराष्ट्र तक फैले अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। मामले में पुलिस ने थोक खरीदार, परिवहन सरगना समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –