देहरादून। Uttarakhand Police: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। कई अफसरों का प्रमोशन किया गया है। वहीं कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसे लेकर गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, 15 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के तबादले किए हैं। इनमें 11 एएसपी के तबादले पदोन्नति के बाद किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अविनाश वर्मा को उनका मुख्य सुरक्षा अधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अविनाश वर्मा को मुख्यमंत्री सुरक्षा से मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री सुरक्षा और दीपशिखा अग्रवाल को नैनीताल से विजिलेंस हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है। शांतनु पाराशर एसडीआरएफ में ही अब उपसेनानायक होंगे और अनुषा बडोला एटीसी हरिद्वार में ही उपसेनानायक रहेंगी। इनके अलावा पुलिस मुख्यालय ने जिन डीएसपी के तबादले किए हैं उनमें वंदना शर्मा को चंपावत से देहरादून (भेजा) लाया गया है।


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


