डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) के पूर्वी प्रांत में रुबाया कोल्टन खदान में बुधवार को हुए भीषण भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी विद्रोही-नियुक्त गवर्नर के प्रवक्ता लुमुम्बा कंबेरे मुयिसा ने शुक्रवार को रॉयटर्स को दी। राज्यपाल के एक सलाहकार ने नाम न छापने की शर्त पर पुष्टि की कि मृतकों की संख्या कम से कम 227 है।हादसा बारिश के मौसम में हुआ, जब कमजोर जमीन धंस गई और खनिकों, बच्चों तथा बाजार में व्यापार करने वाली महिलाओं सहित सैकड़ों लोग गड्ढों में फंस गए।
मुयिसा ने बताया, “इस भूस्खलन में 200 से अधिक लोग हताहत हुए। कुछ लोगों को समय रहते निकाला गया, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हैं। लगभग 20 घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।”
यह घटना पूर्वी कांगो में जारी संघर्ष और असुरक्षित आर्शेनल खनन की खतरनाक स्थिति को उजागर करती है, जहां वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए महत्वपूर्ण खनिज निकाले जाते हैं, लेकिन मजदूरों की जान जोखिम में रहती है।
रुबाया क्षेत्र दुनिया के लगभग 15% कोल्टन का उत्पादन करता है, जिसे संसाधित कर टैंटलम बनाया जाता है। यह ताप-प्रतिरोधी धातु मोबाइल फोन, कंप्यूटर, एयरोस्पेस उपकरण और गैस टर्बाइन जैसे उत्पादों में अत्यधिक इस्तेमाल होती है। यहां स्थानीय लोग हाथ से खुदाई कर प्रतिदिन कुछ डॉलर कमाते हैं, लेकिन सुरक्षा मानकों की कमी के कारण ऐसे हादसे आम हैं।
यह खदान 2024 से एएफसी/एम23 विद्रोही समूह के नियंत्रण में है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, एम23 ने रवांडा सरकार के समर्थन से इस क्षेत्र की संपत्ति लूटकर अपने विद्रोह को वित्त पोषित किया है—एक आरोप जिसे किगाली खारिज करता है। एम23 का लक्ष्य किंशासा सरकार को उखाड़ फेंकना और कांगो के तुत्सी अल्पसंख्यक की सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया जाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


