शब्बीर अहमद, भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा जिला के दौरे पर रहेंगे। यह एक दिवसीय प्रवास है, जिसमें वे मुख्य रूप से गुढ़ क्षेत्र में प्राचीन भैरवनाथ मंदिर (काल भैरव लोक या भैरव लोक) का लोकार्पण करेंगे, जो लगभग 1000 वर्ष पुरानी विश्वविख्यात भैरव प्रतिमा के परिसर में विकसित हुआ है। इसके अलावा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी शामिल है।

 
 मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • सुबह 11 बजे: भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम।
  • दोपहर 12:30 बजे: स्टेट हैंगर, भोपाल से हेलीकॉप्टर/विमान से रीवा के लिए रवाना।
  • दोपहर 1:50 बजे: रीवा के गुढ़ पहुंचकर भैरव बाबा मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना और ध्वज चढ़ाना।
  • दोपहर 2:20 बजे: गुढ़ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होना। यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा, जिसमें भैरव लोक का उद्घाटन प्रमुख है। मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 3:40 बजे: श्यामशाह मेडिकल कॉलेज एवं संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्य, सुपर स्पेशलिटी भवन विस्तार का निरीक्षण।
  • शाम 5:55 बजे: रीवा से भोपाल वापसी।

IFS सर्विस मीट 2026 का दूसरा और अंतिम दिन आज

आज भोपाल में IFS सर्विस मीट 2026 (Indian Forest Service Service Meet 2026) का दूसरा और अंतिम दिन है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें वन संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण, मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व जैसे विषयों पर चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां शामिल हैं। मीट का मुख्य स्थान RCVP Noronha Academy of Administration and Management रहा है, जहां पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्घाटन किया था, थीम सॉन्ग लॉन्च किया और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया।   

आज के प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं 

  • सुबह/दोपहर: मैनिट (MANIT – Maulana Azad National Institute of Technology) के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स जैसी स्पर्धाओं में IFS अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।
  • शाम: भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (IIFM – Indian Institute of Forest Management) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें नृत्य, संगीत, लोक प्रदर्शन और अन्य कलात्मक प्रस्तुतियां शामिल हैं।
  • रात्रि: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद रात्रि भोज का आयोजन, जहां सभी IFS अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल होंगे। यह मीट का भावुक समापन होगा, जिसमें पुरानी यादों का आदान-प्रदान और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी।”

प्रधानमंत्री आवास योजना में अब 3 किस्तों में बनेगा मकान 

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत अब पक्के मकान बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव आया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के नए लाभार्थियों के लिए राशि का भुगतान अब तीन समान किस्तों में किया जाएगा, जिससे निर्माण प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित हो सकेगी। यह बदलाव विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत लागू किया गया है, ताकि राशि का दुरुपयोग रोका जा सके और निर्माण समय पर पूरा हो। अब मैदानी क्षेत्रों में पक्का मकान बनाने के लिए कुल ₹1,20,000 की सहायता तीन समान किस्तों में मिलेगी – प्रत्येक किस्त ₹40,000 की। यह बदलाव 2025-26 के नए स्वीकृत आवासों पर तुरंत लागू होगा।”

किस्तों का विवरण इस प्रकार है:

  • पहली किस्त ₹40,000: आवास की स्वीकृति (Sanction) मिलते ही लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर होगी।
  • दूसरी किस्त ₹40,000: प्लिंथ लेवल (नींव का काम पूरा होने) पर जारी की जाएगी।
  • तीसरी किस्त ₹40,000: लिंटल लेवल (छत की तैयारी तक) निर्माण पहुंचने पर मिलेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m