National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (30 जनवरी 2026) की खबरों में 22 मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्षों का दिल्ली में लगेगा जमावड़ा, ट्रंप का कनाडा के खिलाफ एक्शन शुरू, मोहम्मद यूनुस का भारत के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अमेरिका में जन्मे बच्चों को ₹92 हजार देगी ट्रम्प सरकार, बंगाल में अब चुनाव पर्यवेक्षकों को लेकर भी बवाल प्रमुख रहा।

22 मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्षों का दिल्ली में लगेगा जमावड़ा

India-Arab Relations: दिल्ली में 22 मुस्लिम देशों जमावड़ा लगने वाला है। दुनियाभर के अरब इस्लामिक देशों के नेता शनिवार (31 जनवरी) को एक साथ आएंगे। देश की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाली इस बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है। वहीं इसकी अध्यक्षता भारत और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) करने वाले है। इस तरह की बैठक का आयोजन करीब 10 साल होने जा रहा है।

पढ़े पूरी खबर…..

2 ट्रंप का कनाडा के खिलाफ एक्शन शुरू

US-Canada Aviation Dispute: ‘मिशन ग्रीनलैंड कब्जा’ पर यूरोप के हाथों मुंह की खाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब मिशन कनाडा में जुट गए हैं। ट्रंप ने अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए बॉम्बार्डियर जेट्स को डी-सर्टिफाई कर दिया है। वहीं 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने ये एक्शन कनाडा की चीन से बढ़ती नजदीकी के बीच लिया है।

पढ़े पूरी खबर…..

3 मोहम्मद यूनुस का भारत के खिलाफ एक और बड़ा फैसला

Indian economic zone Bangladesh: दिल्ली में शेख हसीना (Sheikh Hasina) के सार्वजनिक भाषण से आगबबूला हुआ बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एक और बड़ा फैसला लिया है। बांग्लादेश ने चट्टोग्राम के मिरसराय में इंडियन इकोनॉमिक जोन प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। यह फैसला बांग्लादेश इकोनॉमिक जोन अथॉरिटी (BEZA) बोर्ड की हाई-लेवल बैठक के बाद लिया गया, जिसकी अध्यक्षता चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने की और इसमें बांग्लादेश इन्वेस्टमेंट डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIDA) से भी इनपुट लिया गया।

पढ़े पूरी खबर…..

4 अमेरिका में जन्मे बच्चों को ₹92 हजार देगी ट्रम्प सरकार

अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को सरकार की ओर से 1,000 डॉलर (92 हजार रुपए) दिए जाएंगे। यह रकम बच्चों के नाम से खोले जाने वाले एक स्पेशल अकाउंट में जमा की जाएगी। यह योजना पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुरू की थी। अब इसे अमेरिका की बड़ी-बड़ी कंपनियों का समर्थन मिलने लगा है। इस योजना को ‘ट्रम्प अकाउंट’ कहा जाता है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह एक टैक्स-फ्री सेविंग अकाउंट होगा, जिसमें सरकार बच्चों के भविष्य के लिए शुरुआती निवेश करेगी। इस खाते में जमा रकम शेयर बाजार में निवेश की जाएगी ताकि समय के साथ यह बढ़ सके। इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2028 के बीच अमेरिका में पैदा होंगे। इससे हर साल करीब 36 लाख नवजात बच्चों को फायदा होगा।

पढ़े पूरी खबर…..

5 बंगाल में अब चुनाव पर्यवेक्षकों को लेकर भी बवाल

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि इन चुनावों के लिए अभी काफी समय है. लेकिन इससे पहले ही सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. सूबे की सीएम ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रही हैं. उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर भी अपना विरोध जताया था. इसके साथ ही सरकार ने चुनाव आयोग (ECI) से 9 IAS अधिकारियों को सेंट्रल ऑब्जर्वर ड्यूटी से छूट देने की मांग की थी.

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों की नई उड़ान: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों को नया दौर शुरू हुआ है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक फ्लाइट बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। इस नए घटनाक्रम से 14 साल बाद दोनों देशों के बीच नॉन-स्टॉप हवाई कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है और हवाई वनवास खत्म हुआ। ढाका में आयोजित उद्घाटन समारोह में बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. एविएशन सूत्रों के मुताबिक, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस को फिलहाल 30 मार्च तक इस रूट पर उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है. (पढ़े पूरी खबर)

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नजर कहीं और निशाना कहीं: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के बाद क्यूबा को झटका दे दिया है। उन्होंने गुरुवार को एक आदेश पर साइन किए, जिसके तहत अगर कोई देश क्यूबा को तेल बेचता है तो अमेरिका उस देश से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ लगाएगा। ट्रंप का यह नया आदेश क्यूबा के लिए नई मुश्किल खड़ी कर सकता है। उसमें ऊर्जा का संकट गहरा सकता है। बताया जा रहा है कि ट्रंप के इस नए आदेश का मकसद अपने पड़ोसी देश मेक्सिको पर दबाव डालना है, जो लंबे वक्त से क्यूबा के लिए तेल की लाइफ लाइन बना हुआ है। दरअसल, मेक्सिको की सरकार ने क्यूबा को लगातार समर्थन दिया है, भले ही हालात कितने भी चैलेंजिंग रहे हों। (पढ़े पूरी खबर)

अजित पवार के विभागों पर NCP ने ठोका अपना दावा: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दो दिन पहले विमान हादसे में उनके निधन के बाद राज्य में \एनसीपी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर पहुंचकर अहम मुलाकात की है. पार्टी का अहम मकसद कैबिनेट में अजित पवार के पास रहे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी पकड़ बनाए रखना है. (पढ़े पूरी खबर)

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया: Rupee Record Low Vs Dollar: भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. RBI के मुताबिक 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे गिरकर 91.96 पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और दुनिया भर में बढ़ते व्यापारिक तनाव की वजह से रुपये पर दबाव बना हुआ है. (पढ़े पूरी खबर)

जेएनयू कैंपस में यूजीसी पर रोक का विरोध: JNU UGC Protest Video: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू (JNU) में 29 जननरी की रात एक बार फिर बवाल देखने को मिला। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से UGC बिल पर रोक के विरोध में वामपंथी छात्रों (Left wing students) ने साबरमती हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन किया। वामपंथी छात्रों ने इस दौरान ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद समेत कई आपत्तिजनक नारेबाजी की। इस दौरान यहां ब्राह्मणवाद का पुतला दहन किया गया। करीब 50 छात्रों का समूह इस प्रदर्शन में मौजूद रहा। वामपंथी छात्रों के विवादित प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है। (पढ़े पूरी खबर)

हर स्कूल में फ्री सैनेटरी पैड मिले: सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल छात्राओं को मुफ्त में बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड दें। साथ ही शीर्ष अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्कूलों में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग टॉयलेट सुनिश्चित करें। कोर्ट ने सभी स्कूलों में दिव्यांगों के लिए अनुकूल टॉयलेट उपलब्ध कराने को कहा है। (पढ़े पूरी खबर)

अमेरिका से तनातनी के बीच ईरान पर EU का बड़ा एक्शन: अमेरिका से तनाव के बीच यूरोपीय यूनियन (EU) ने ईरान पर बड़ा फैसला लिया है. EU ने ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट और हमास वाली आतंकी संगठन की लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया है. यूरोपीय कमीशन की उपाध्यक्ष काजा कल्लास ने कहा कि IRGC ने विरोध प्रदर्शन के दौरान 6373 लोगों की हत्या की है. उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘अगर आप आतंकवादी की तरह काम करते हैं तो आपके साथ आतंकवादी की तरह ही व्यवहार किया जाना चाहिए.’ (पढ़े पूरी खबर)

भारत पर छाई सफेद आफत : पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में ढककर काफी सुंदर लग रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद आई इस बर्फबारी ने पर्यटकों का उत्साह दोगुना कर दिया है. औली, बद्रीनाथ और केदारनाथ में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बर्फबारी हुई है. इधर जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के कारण भीषण सर्दी पड़ रही है. अधिकांश जगहों पर गुरुवार रात में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से नीचे चला गया. सोनमर्ग सबसे ठंडी जगह रही. यहां पारा माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस (°C) दर्ज हुआ. गुलमर्ग में -9°C और कुपवाड़ा में -3.5°C तापमान रहा. (पढ़े पूरी खबर)

प्रधानमंत्री कार्नी ने राष्ट्रपति ट्रंप को चेताया: कनाडा में अल्बर्टा के अलगाववादियों की अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अल्बर्टा के प्रीमियर डेनियल स्मिथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताया है। खबर है कि अलगाववादियों ने अल्बर्टा प्रांत को कनाडा से अलग करने के विषय में ट्रंप प्रशासन से बातचीत की है, जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। कार्नी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करते हैं। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m