CG Police Suspend : रायपुर. रायपुर वेस्ट पुलिस कमिश्नरी के डीसीपी संदीप पटेल ने कबीरनगर थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है. महिला विवेचक पर नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में आरोपी पक्ष से लेन-देन कर पीड़ित परिवार को परेशान करने के गंभीर आरोप लगे हैं. प्राप्त शिकायत के बाद मामले की प्राथमिक जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए. इसके बाद प्रधान आरक्षक चंद्रकला साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया. कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद यह निलंबन और लाइन अटैच की पहली कार्रवाई है.


डीसीपी वेस्ट संदीप पटेल द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि धारा 137(2), 67, 64(2) बीएनएस एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रधान आरक्षक क्रमांक 1507 चंद्रकला साहू द्वारा स्वेच्छाधारिता और संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किया गया.
आदेश के अनुसार, उक्त कृत्य पुलिस आचरण के विपरीत पाया गया, जिसके चलते प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.

अवैध वसूली की शिकायत लेकर गंज थाने पहुंची भीड़, सिपाही लाइन अटैच
इधर, गंज थाना क्षेत्र में छोटे कारोबारियों से मारपीट और अवैध वसूली की शिकायत को लेकर महिला-पुरुषों की भीड़ थाने पहुंच गई. आरोप है कि गंज थाने में पदस्थ सिपाही केशव सिन्हा द्वारा कारोबारियों से गाली-गलौज की गई, सामान जब्त किया गया और लॉकअप में बंद करने की धमकी देकर वसूली की गई. मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर तक पहुंचते ही तत्काल संज्ञान लिया गया. एडिशनल डीसीपी ने सिपाही केशव सिन्हा को थाने से हटाकर लाइन अटैच किए जाने की पुष्टि की है.
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस तरह का कृत्य
रायपुर कमिश्नरेट (वेस्ट) डीसीपी संदीप पटेल ने कहा कि थाने में दर्ज 16-17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण के केस की जांच में रेप का मामला सामने आया. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. शिकायत मिली कि महिला जांच अधिकारी ने पीड़िता का कथन लेने के दौरान आरोपी का फेवर किया. लेन-देन के आरोप भी लगाए गए हैं. निलंबन करके जांच के आदेश दिए गए. इस तरह का कृत्य और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


