Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (30 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली में ट्रीटेड पानी की लाइव निगरानी, 11 साल के बेटे की हत्या कर बनाया वीडियो, CM रेखा गुप्ता ने मंत्रियों से मांगा रिपोर्ट कार्ड, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नीतू बिष्ट से सड़क पर छेड़छाड़, दिल्ली एयरपोर्ट बना ‘किंग ऑफ द ईयर’ प्रमुख रहा।

1 दिल्ली में ट्रीटेड पानी की लाइव निगरानी
दिल्ली में ट्रीटेड पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बड़ा कदम उठाया है। अब DDA अपने 100 पार्कों में लगे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से निकलने वाले ट्रीटेड पानी की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल केवल सिंचाई, बागवानी और पौधरोपण के लिए ही किया जाए और कहीं भी इसका दुरुपयोग या बर्बादी न हो। DDA ने इसके लिए फर्मों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मंगाए हैं। चयनित फर्में DDA के पार्कों में ऑटोमेशन आधारित रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम इंस्टॉल करेंगी।

2. 11 साल के बेटे की हत्या कर बनाया वीडियो
Delhi Father Murder Son: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मर्डर का सनसनीखेज और सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने बर्बरता की सारी हद पार करते हुए अपने 11 साल के बेटे की हत्या (11-year-old son murdered) कर दी। पिता ने पहले तो अपने 11 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या की। इसके बाद हत्या कर वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो परिवार को भेजा। फिर पत्नी को कॉल कर कहा कि बेटे की लाश पड़ी हुई आकर ले जाओ। दिल्ली पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी पिता वारदात के बाद से फरार है।

3 CM रेखा गुप्ता ने मंत्रियों से मांगा रिपोर्ट कार्ड
दिल्ली सरकार को अगले महीने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इसे लेकर सरकार ने अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से सरकार के सभी मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपें। मंत्रियों को अपनी रिपोर्ट में बताना होगा कि बीते एक साल में उनके विभाग ने कौन-कौन से काम पूरे किए, फिलहाल किन परियोजनाओं पर काम चल रहा है और कौन सी योजनाएं जल्द पूरी होने वाली हैं। इसके साथ ही अगले एक साल में किन नई परियोजनाओं का शिलान्यास प्रस्तावित है, इसकी जानकारी भी मांगी गई है।

4 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नीतू बिष्ट से सड़क पर छेड़छाड़
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नीतू बिष्ट(Nitu Bisht) के साथ सड़क पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ कार सवार युवकों ने डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर ग्रेटर नोएडा तक उनका पीछा किया और उन्हें परेशान किया। नीतू बिष्ट ने इस घटना की जानकारी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में साझा की। उन्होंने बताया कि पीछा करने वाले युवकों ने उन्हें डराया-धमकाया और गाली-गलौज की। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, जहां आरोपियों ने माफी मांग ली। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। नीतू और उनके पति ने फिलहाल अदालत में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई।

5 दिल्ली एयरपोर्ट बना ‘किंग ऑफ द ईयर’
हैदराबाद में चल रहे विंग्स इंडिया 2026 में अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट को ‘ बेस्ट एयरपोर्ट ‘ चुना गया है, जबकि HAL को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए सम्मानित किया गया है. इसके अलावा पांच अलग-अलग कैटेगिरी साल में पांच से दस मिलियन पैसेंजर की कैटेगिरी में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब मिला है. औद्योगिक और एयर कनेक्टिविटी में पिछड़े बिहार को भी एविएशन का अवॉर्ड मिला है. वहीं बेस्ट एविएशन कंपनी में इंडिगो को अवॉर्ड मिला है. नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडु की उपस्थिति में गुरुवार शाम हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में इन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
पानी के बिल माफी की तारीख बढ़ी: दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पानी के बिल और एलपीएससी (लेट पेमेंट सरचार्ज) माफी योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई यह माफी योजना यह साबित करती है कि दिल्ली की जनता अपने पानी के बिल का भुगतान करना चाहती है। मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में लोगों ने अपने बकाया बिल जमा करके यह साबित किया है कि वे अपने बकाया बिल खत्म करना चाहते हैं। प्रवेश वर्मा के अनुसार, यह कदम जनता और सरकार के बीच पारदर्शिता और भरोसे को मजबूत करने में मदद करता है। (पढ़े पूरी खबर)
728 करोड़ से संवरेगा यमुनापार क्षेत्र: दिल्ली की एक तिहाई आबादी वाले यमुनापार क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने करीब 728 करोड़ रुपए की योजनाओं को पारित किया। यह निर्णय यमुनापार क्षेत्र विकास बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने खुद की। बैठक में इलाके के विकास की गति को प्रभावी रूप से बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुनापार के विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों को यह निर्देश भी दिया कि आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को लागू किया जाए। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली की सियासत में नया विवाद: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना(V K Saxena) के बीच टकराव एक बार फिर तेज़ हो गया है। आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसे अधिकारियों की तैनाती की, जिससे आप सरकार का कामकाज बाधित हो और सरकार “पंगु” बनकर रह जाए। सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह भगवान के प्रकोप से नहीं बच पाएंगे और उन्हें उनके कर्मों की पीड़ा झेलनी पड़ेगी। उन्होंने इस पूरे मामले के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जिम्मेदार ठहराया। (पढ़े पूरी खबर)
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ विवाद: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ वेब सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चल रहे विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) द्वारा दायर मानहानि याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस मामले की सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार (ज्यूरिस्डिक्शन) दिल्ली हाईकोर्ट के पास नहीं है, इसलिए याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली जल बोर्ड के 4 अधिकारी सस्पेंड: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में लापरवाही पर सख़्त कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने डीजेबी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई स्तरों पर गंभीर खामियां पाई गईं। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अटेंडेंस रिकॉर्ड, शिकायत रजिस्टर और परिचालन प्रक्रियाओं की गहन जांच की। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों की कार्यप्रणाली और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। (पढ़े पूरी खबर)
Delhi Metro के फेज-5A को मंजूरी: राजधानी दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में फेज-5ए को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को ट्रिपल इंटरचेंज के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तैयार होने से प्रतिदिन करीब दो लाख यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा, वहीं लगभग 60 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए भी आवाजाही पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली का ‘मिनी सचिवालय’ कड़कड़डूमा में बनेगा: पूर्वी दिल्ली में रहते हैं और सरकारी कामों के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत लेकर आई है। कड़कड़डूमा में खाली पड़ी 12 मंजिला इमारत को अब पूर्वी दिल्ली जिले के ‘मिनी सचिवालय’ के रूप में विकसित किया जाएगा। मिनी सचिवालय बनने के बाद पूर्वी दिल्ली के लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए अलग-अलग कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही परिसर में कई विभागों के दफ्तर होने से कामकाज आसान, तेज़ और ज्यादा पारदर्शी हो सकेगा। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


