CG Morning News : रायपुर. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12:30 बजे दुर्ग जिले के कुम्हारी में किसान मेला में शामिल होंगे. राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ग्राम गिरहोला और खपरी में कृषि फार्म भ्रमण व पौधरोपण करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 3 बजे नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में कृषि व ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे. सीएम विष्णु देव साय, कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री बैठक में शामिल रहेंगे.


CM साय के नारायणपुर दौरे का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नारायणपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम सुबह 6 बजे नारायणपुर हाई स्कूल मैदान में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद शांत सरोवर बिजली और रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर पहुंचेंगे. 11:05 बजे हेलीकॉप्टर से नारायणपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12 बजे नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. दोपहर 2:25 बजे मंत्रालय महानदी भवन जाएंगे. कार्यक्रम 2:30 से 5 बजे तक मंत्रालय में आरक्षित है. सीएम शाम 5:55 बजे सिविल लाइन रायपुर स्थित सीएम हाउस पहुंचेंगे.
मनरेगा में बदलाव के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस का मुख्य मार्गों में चक्काजाम
रायपुर. प्रदेश में धान खरीदी की मियाद बढ़ाने और मनरेगा कानून में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरी. वहीं केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया. शहरी क्षेत्रों में इन दोनों मुद्दों को लेकर सरकार पर हमले किए गए. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में धान खरीदी के मुद्दे पर फोकस करते हुए घेराबंदी की गई. सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में कांग्रेसी धरने पर बैठे. धरने के बाद संबंधित क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों में अचानक चक्का जाम कर दिया. सड़कों को घेरकर बैठते ही वहां अफरातफरी मची. करीब घंटे भर आवाजाही भी बाधित रही. प्रतीकात्मक चक्काजाम और नारेबाजी के बाद कांग्रेसी वहां से हटे.
राजधानी में भी कांग्रेस ने ताकत दिखाई. शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने रायपुर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में धरना दिया. महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि के बाद चारों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेसी धरने पर बैठे. रायपुर दक्षिण विधानसभा के राजीव गांधी चौक में धरने में सभी वरिष्ठ नेताओं को जुटाकर सरकार पर हमले किए. यहां बड़ी तादाद में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करते हुए माहौल बनाया. हालांकि शहर अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन की अगुवाई में दक्षिण के राजीव गांधी चौक के अलावा रायपुर ग्रामीण के बोरियाखुर्द, रायपुर पश्चिम के पहाड़ी चौक, रायपुर उत्तर के फाफाडीह चौक में कांग्रेसी धरने पर बैठे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मनरेगा में बदलाव का विरोध कर कानून बहाल करने की मांग की. शहर अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने आरोप लगाए कि सरकार ने योजना का मूल स्वरूप बदलकर श्रमिकों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस अपना संघर्ष जारी रखते हुए जनजागरण अभियान चलाएगी. प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता प्रमोद चौबे, प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, पंकज शर्मा, संजय पाठक, गिरीश दुबे, घनश्याम राजू तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, महेन्द्र छाबड़ा, दीपक मिश्रा, शिवसिंह ठाकुर, जागेश्वर राजपूत समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी रही.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
भागवत कथा
संस्थान – रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम
कथाव्यास- पंडित अखिलेश शास्त्री, वृंदावन
स्थान- जीई रोड स्थित विवेकानंद आश्रम का सत्संग भवन
समय शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक.
वार्षिकोत्सव
संस्था- व्यास विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल स्थान- राधाबाई कॉलेज के बाजू मठपारा स्थित
कमांडो ग्राउंड
समय- शाम 4 से रात्रि 8 बजे तक.
वार्षिकोत्सव ‘युगान्तर’
संस्था- महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज
स्थान- समता कॉलोनी स्थित कॉलेज का परिसर
समय शाम 5 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


