सोहराब आलम/ मोतिहारी। (पूर्वी चंपारण)। जिले के आदापुर प्रखंड स्थित भवानीपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका वीणा कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह कथित तौर पर छात्रों से मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र देने के नाम पर पैसे लेती दिखाई दे रही हैं।
बताया जा रहा है कि एक छात्र ने ही पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और मामले की जांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) से कराई गई। जांच के दौरान आरोपों को सही पाया गया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमारी गिरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान शिक्षिका वीणा कुमारी को निलंबित कर दिया। विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी विद्यालयों में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


