पंजाब में आज से मौसम फिर बिगड़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर रविवार को मौसम सबसे खराब रहेगा, जब कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आकाश में बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पंजाब में शुक्रवार को 5.5 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा। राज्य का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक रहा जबकि अधिकतम तापमान लगभग सामान्य के बराबर दर्ज किया गया। फरीदकोट में सबसे अधिक 23.9 डिग्री का पारा रहा।
घरेलू उड़ानें प्रभावित
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को मौसम और ऑपरेशनल कारणों से कुछ घरेलू उड़ानें प्रभावित रहीं। घने कोहरे और खराब मौसम के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की अमृतसर–बंगलूरू उड़ान (आईएक्स-1975) रद्द हुई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह इंडिगो की अमृतसर-श्रीनगर उड़ान (6ई-6164) और लौटने वाली फ्लाइट भी नहीं उड़ पाईं।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि श्रीनगर में खराब मौसम के कारण इन रूट्स पर उड़ानें रद्द की गईं, जबकि अन्य घरेलू उड़ानें देरी से चलीं। अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन सामान्य रहा। एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को रिफंड या वैकल्पिक उड़ान की सुविधा देने के आदेश जारी किए हैं।
- Stock Market Open Sunday: छुट्टी के दिन रविवार को खुलेगा शेयर बाजार, जानिए ट्रेडिंग टाइम और वजह
- Cyber fraud: शेयर मार्केट में दिया मुनाफे का झांसा, फिर एप के जरिए 9.91 लाख की ठगी, मंदसौर से 2 आरोपी गिरफ्तार
- MCD स्कूलों को मिलेगा नया फर्नीचर, तिहाड़ जेल फैक्ट्री से खरीदे जाएंगे 26,758 ड्यूल डेस्क
- wild animals: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो भालुओं की मौत से हड़कंप, इधर 2 बाघों में संघर्ष के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन
- भगत सिंह कोश्यारी के घर पहुंचे सीएम धामी, पद्म पुरस्कार के लिए दी बधाई, कहा- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड


