अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दिव्यांगों को दी जाने वाली तीन पहिया बैटरी चलित ट्राईसाइकिल जानलेवा साबित हो गई। बैटरी में ऐसा जोरदार विस्फोट हुआ कि मौके पर ही दिव्यांग की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अब प्रशासन और सिस्टम पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
बैटरी चलित साइकिल में जोरदार विस्फोट
दरअसल बीती रात बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तीन पहिया बैटरी चलित साइकिल में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि साइकिल में देखते ही देखते आग लग गई और उस पर सवार दिव्यांग व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की।
दिव्यांग होने के बाद भी लोगों को पढ़ाता था
मृतक की पहचान सुनील कुमार लोखंडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनील दिव्यांग होने के बावजूद लोगों को पढ़ाने और मेहनत-मजदूरी कर अपने जीवनयापन करता था। यह बैटरी चलित साइकिल संभवतः नगर पालिका द्वारा दिव्यांग सहायता योजना के तहत प्रदान की गई थी। यदि ऐसा है तो साइकिल में लगी बैटरी की गुणवत्ता, रखरखाव और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


