Gold-Silver Prices Crash: सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार का दिन बुलियन मार्केट के लिए ब्लैक फ्राइडे जैसा रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और स्पॉट मार्केट में कीमतें अचानक तेज़ी से नीचे आ गईं. आज सराफा बाजार में सन्नाटा दिखा. जिस रफ्तार से चांदी के दाम बढ़ रहे थे, उससे कहीं ज्यादा तेजी से अब गिरावट आई है.
एक ही दिन में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. चांदी करीब 1 लाख रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई. वहीं सोना भी करीब 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया. फ्यूचर्स ट्रेडिंग और घरेलू बाजार दोनों में दाम तेजी से नीचे आए हैं.
Also Read This: भारतीय बाजार में एप्पल का जलवा: iPhone, Mac, iPad की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड; 28% उछला मार्केट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 5,480 डॉलर प्रति औंस के ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद 11 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया.
अमेरिका में शाम करीब 6 बजे सोना 4,763 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं मार्च डिलीवरी की चांदी, जो पहले 118.34 डॉलर तक पहुंची थी, 31 प्रतिशत गिरकर 78.83 डॉलर प्रति औंस रह गई. ट्रेडिंग के दौरान चांदी 74.15 डॉलर प्रति औंस तक भी फिसल गई थी.
Also Read This: Gold Silver Price Surge: सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, 30 दिन में सोना 24% चढ़ा, चांदी 62% मजबूत; जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के मुख्य कारण
- प्रॉफिट बुकिंग: हाल ही में सोने और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे. इसके बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया.
- फिजिकल डिमांड में कमी: ऊंची कीमतों के कारण सोने और चांदी की खरीद कम हो गई. साथ ही औद्योगिक मांग को लेकर भी चिंता बढ़ी है.
- वैश्विक संकेत: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी का असर सीधे घरेलू बाजार पर भी पड़ा.
Also Read This: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, विदेशी सामान होंगे महंगे; शेयर बाजार में Fii की बिकवाली
MCX और बुलियन मार्केट में कीमतें अलग क्यों होती हैं
- MCX: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां सोने और चांदी का फ्यूचर्स ट्रेड होता है. यहां कीमतें हर सेकेंड बदलती रहती हैं.
- बुलियन मार्केट: यह फिजिकल सोने और चांदी का बाजार है. इसमें ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज और टैक्स जैसे खर्च भी कीमत में जुड़े होते हैं.
Also Read This: बजट से पहले शेयर बाजार में कोहराम: 20 मिनट में डूबे ₹4000000000000, जानिए क्यों लगा तगड़ा झटका
सोना खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें
- हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. हॉलमार्क सोने की शुद्धता की पहचान होता है.
- सोने का वजन और उस दिन की कीमत अलग-अलग स्रोतों से जरूर जांच लें. कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट या 18 कैरेट का है.
Also Read This: Gold-Silver Price: 17,000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने के दाम भी गिरे, जानिए आज का ताजा भाव
असली चांदी पहचानने के आसान तरीके
मैग्नेट टेस्ट: असली चांदी मैग्नेट से नहीं चिपकती.
बर्फ टेस्ट: असली चांदी पर बर्फ बहुत जल्दी पिघल जाती है.
गंध टेस्ट: असली चांदी में कोई गंध नहीं होती. नकली में तांबे जैसी गंध आ सकती है.
कपड़ा टेस्ट: चांदी को सफेद कपड़े से रगड़ें. अगर काला निशान आए, तो चांदी असली है.
Also Read This: 1 फरवरी से बदलेंगे कई नियम: सिगरेट पीना होगा महंगा, LPG से लेकर FASTag तक पड़ेगा असर, जानिए क्या-क्या बदलेगा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


