मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम एक हृदय विदारक घटना में दो नाबालिग सगे भाइयों की निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिरकर डूबने से मौत हो गई। दरअसल यह पूरा मामला शहर के मध्य स्थित शिवनगर कॉलोनी का है, जहां कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले सचिन यादव के दो बच्चे एक नरेंद्र उम्र 07 वर्ष व आशीष उम्र 05 वर्ष शाम 4 बजे घर से अपनी माँ से खेलने का बोलकर घर से निकल गए और खेलते खेलते कॉलोनी में मुकुंद यादव के निर्माणाधीन मकान में चले गए, जहां वे खुले सेप्टिक टैंक में गिर गए।
READ MORE: दिल दहलाने वाली घटनाः ट्राईसाइकिल की बैटरी में ब्लास्ट होने से दिव्यांग की मौके पर ही दर्दनाक मौत
देर शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो चिंतित माँ ने पहले बच्चों को कॉलोनी में रहवासियों के घरों में तलाशा, जब बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो कॉलोनी के लोगों ने मिलकर कॉलोनी में लगे सभी सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तो एक सीसीटीवी फुटेज में बच्चे निर्माणाधीन मकान के अंदर जाते दिखे। इसके तुरंत बाद पड़ोसी जैसे ही उस मकान में घुसे तो उन्हें सेप्टिक टैंक में दोनों बच्चों के शव पानी मे उतराते मिले, जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
READ MORE: इंदौर में दूषित पानी का कहर जारी: भागीरथपुरा में 31वीं मौत, 72 वर्षीय शख्स ने इलाज के दौरान तोड़ा दम; 2 मरीज अभी भी वेंटिलेटर पर
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बच्चों को टैंक से निकलवाया और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरात दोनों भाइयों को मृत घोषित कर शवों को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया जिनका पोस्टमार्टम आज करवारकर परिजनों को सौंपा जायेगा। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


