Suryakumar Yadav Upcoming Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 जनवरी यानी आज टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होना है. तिरुवनंतपुरम में होने वाले इस फाइनल टी20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास 3 खास उपलब्धियां हासिल करने का मौका है.

IND vs NZ 5th T20I Suryakumar Yadav: टी20 विश्व कप 2026 से ठीक पहले भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म हासिल कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज तीसरे और चौथे मैच में उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और 50 प्लस स्कोर किए थे. अब ये दिग्गज तिरुवनंतपुरम में होने वाले आखिरी मुकाबले में भी एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. सूर्या जब मैदान पर उतरेंगे तो उनके सामने 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वो एक मामले में रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं. इसके अलावा अपने करियर में 2 स्पेशल उपलब्धियां भी हासिल करने का सुनहरा मौका है.
दरअसल, साल 2025 सूर्या के लिए बेहद खराब गया था. वो रनों के लिए तरस गए थे, ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 से पहले उनके फॉर्म पर कई सवाल थे, जिसका जवाब उन्होंने बल्ले से दिया और कीवी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. अब सूर्या आखिरी टी20 मुकाबले में जो तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, उनके बारे में जानते हैं.
खतरे में रोहित का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान अगर आखिरी टी20 में 33 रन बना देते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे कर लेंगे. वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विराट कोहली (82) के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे. सूर्या ने 97 पारियों में 2967 रन बना लिए हैं, जबकि रोहित ने 108 पारियों में 3000 रनों का आंकड़ा छुआ था.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन
मोहम्मद रिजवान- 79 पारी
विराट कोहली- 81 पारी
बाबर आजम- 81 पारी
मुहम्मद वसीम- 84 पारी
एरॉन फिंच- 98 पारी
वीरनदीप सिंह- 98 पारी
ये 2 रिकॉर्ड भी बना सकते हैं सूर्या
सूर्या अपने टी20 करियर में 2 खास उपलब्धियां भी हासिल कर सकते हैं. वो नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 200 टी20 सिक्स पूरे कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 1 छक्के की दरकार है. इतना ही नहीं सूर्या के पास बतौर कप्तान 50 छक्के पूरे करने का भी मौका है. वो कप्तान बनने के बाद भारत के लिए 49 सिक्स मार चुके हैं.
4 मैचों में बना चुके हैं 179 रन
अगर सूर्या के प्रदर्शन की बात करें तो वो इस सीरीज की 4 पारियों में 89.50 की औसत और 179.47 के स्ट्राइक रेट से 179 रन कर चुके हैं. पहले मैच में 22 बॉल पर 33 रन किए थे. फिर दूसरे में 37 बॉल पर नाबाद 82 रन किए. तीसरे में 26 बॉल पर नाबाद 56 रन ठोके और चौथे में 8 बॉल पर 8 रन बनाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


