Korba-Raigarh News Update : कोरबा. रेलवे स्टेशन कोरबा से सवार हुए यात्री का बैग चोरी कर भाग रहे चोर को सहयात्रियों ने धर दबोचा. जिसे रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया. बताया जा रहा है बरमपुर निवासी विवेक कुमार पटेल लिंक एक्सप्रेस से जा रहा था. बिलासपुर से आगे बिल्हा स्टेशन के करीब ट्रेन पहुंचने पर एक व्यक्ति विवेक का बैग छिनकर भागने लगा. जब तक वह भागकर ट्रेन से उतर पाता अन्य सहयात्रियों ने उसे धर दबोचा. तत्काल इसकी सूचना टीटी को सूचित कर जीआरपीएफ को दी गई. ट्रेन में यात्रा कर रहे रामपुर निवासी रमेश वर्मा ने बताया कि भाठापारा रेलवे स्टेशन में उसे आरपीएफ को सौंप दिया गया. विवेक ने बताया कि उसके बैग में लैपटॉप था. काफी देर तक ट्रेन में घटना के बाद गहमागहमी की स्थिति बनी रही.


रेलवे ट्रैक के ठीक बीचों-बीच फंसा ट्रेलर
रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नहरपाली फाटक के पास तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर ने रेलवे फाटक के लीवर क्रासिंग में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लीवर क्रासिंग पूरी तरह टूट गई है. हादसे के बाद ट्रेलर रेलवे ट्रैक के ठीक बीचों-बीच फंस गया, जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया है. यह घटना आज दिनांक 31 जनवरी 2026 की रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी, वहीं ट्रेलर का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है. फिलहाल रेलवे ट्रैक पर फंसे ट्रेलर को हटाने के लिए बड़े अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही रेस्क्यू कार्य शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है. स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर बनी हुई है.
नशे के लिए व्हाइटनर बेचने वाले दो स्टेशनरी संचालकों पर कार्रवाई
रायगढ़. लैलूंगा पुलिस ने हाईस्कूल के सामने मेन रोड किनारे स्थित साक्षी स्टेशनरी के संचालक चंद्रभान पटेल एवं प्रिया फैन्सी एवं स्टेशनरी संचालक उमेश पटेल निवासी लैलूंगा द्वारा अपनी दुकानों में व्हाइट इंक व्हाइटनर बड़ी मात्रा में रखकर नाबालिग बच्चों को नशे के रूप में उपयोग के लिए विक्रय किया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर दोनों दुकानों पर दबिश दी गई. जहां से कोरस इराज एक्स व्हाइट इंक करेक्शन पेन सेट 12 एमएल डाइल्यूटर पेन 234 नग, कीमती करीब 6 हजार 990 तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों आरोपी यह जानते हुए भी कि उक्त व्हाइट इंक करेक्शन पेन सेट एक हानिकारक पदार्थ है, जिसके सेवन से मानव जीवन संकट में पड़ सकता है. इसके बाद भी नाबालिग बच्चों को विक्रय कर रहे थे, जिससे बच्चों को नशे की लत लगने तथा उनके मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. आरोपियों चंद्रभान पटेल एवं उमेश पटेल के विरुद्ध थाना लैलूंगा में धारा 77 बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम जेजे एक्ट तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 123, 275, 286 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
मधुमक्खियों के झुंड में फंसे युवकों की जवान ने बचाई जान
रायगढ़. कबड्डी खेलने जा रहें कमरगा गांव के करीब 6-7 युवकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इन युवकों को पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई है. घटना बीते 29 जनवरी लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रूडूकेला की है.
जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा जांच के सिलसिले में मोटरसाइकिल से ग्राम भ्रमण पर निकले थे. दोपहर करीब 1 बजे ग्राम रूडूकेला पहुंचने पर उन्हें सूचना मिली कि ग्राम कमरगा के 6-7 युवक कबड्डी खेलने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जिससे वे संतुलन खोकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा ने बिना अपनी जान की परवाह किए मौके पर पहुंचकर बड़ी प्लास्टिक शीट की व्यवस्था की, मशाल जलाकर युवकों पर घिरी मधुमक्खियों को दूर भगाया तथा ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार जारी है .
दो दिन में 193 वाहन चालकों का कटा चालान, नशे में मिले 12 चालक
रायगढ़. सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिलेभर में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ थाना प्रभारियों एवं उनके स्टाफ द्वारा ब्रीथ एनालाइजर मशीन से वाहन चालकों की जांच की जा रही है. इस दौरान चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है.
विशेष अभियान के तहत विगत दो दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए कुल 193 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 12 वाहन चालक शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए गए. इन सभी पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. विदित हो कि शराब सेवन कर वाहन चलाने के मामलों में धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यूनतम 10 हजार अर्थदंड, 6 माह की जेल या दोनों का प्रावधान है और बार-बार नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालक का लाइसेंस निलंबित किया जाता है. पुलिस प्रशासन द्वारा यह विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ शशि मोहन सिंह ने जिलेवासियों से सख्त अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि स्वयं एवं दूसरों की जान जोखिम में डालने जैसा है. उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, तेज गति से वाहन न चलाएं तथा सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें. रायगढ़ पुलिस सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


