एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दिया है. आज के समय में वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मदरहुड को लेकर बात किया है. इस दौरान उन्होंने कहा- वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं.

बता दें कि हाल ही में एक मीडिया से बातचीत में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से पूछा गया था कि मदरहुड ने उन्हें कैसे बदल दिया है? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- “यह एक बहुत बड़ा बदलाव है. यह 9 महीनों में होता है. आप अपनी बॉडी और अपने माइंडसेट बदलाव महसूस करते हैं. लेकिन जब आप अपने मेड किए हुए चाइल्ड को लाइफ में आते हुए देखते हैं, तो उस चेंज का स्केल इतना गहरा होता है कि पहले जैसा बनना लगभग नामुमकिन हो जाता है.”
Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …
सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं आलिया
उसी बातचीत में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने आगे कहा- “कई बार ऐसा होता है जब मैं सुबह उठती हूं और सोचती हूं, ठीक है, मैं बस अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर देना चाहती हूं और एक ऐसी एक्ट्रेस बनना चाहती हूं जो सिर्फ एक्टिंग करे. मैं इस चर्चा में बार-बार उलझना नहीं चाहती… मुझे पता है कि इससे उन सभी लोगों से मेरा कॉन्टेक्ट टूट जाएगा, जिन्होंने शुरुआत से ही मेरा साथ दिया है, इसलिए मैं ऐसा चाहकर भी नहीं कर सकती हूं. जब बात पर्सनल लाइफ को सबके सामने लाने की आती है… मेरी पर्सनल लाइफ इतनी पर्सनल है कि मुझे थोड़ा मुश्किल लगता है. मेरी फोटो एल्बम राहा की तस्वीरों से भरी पड़ी है. मुझे अपनी तस्वीरें क्लिक कराने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है.”
Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही अपनी बहन शाहीन भट्ट और अपने प्रोडक्शन बैनर के जरिये प्राइम वीडियो के साथ मिलकर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘डोंट बी शाय’ का निर्माण करने जा रही हैं. इसके अलावा उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी देखा जाएगा. साख ही वो यश राज फिल्म्स की ‘अल्फा’ में भी काम कर रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


