हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के देव गुराडिया इलाके के पास सनावदिया क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय दहशत फैल गई, जब रिहायशी इलाके में तेंदुए की मूवमेंट देखी गई। स्थानीय लोगों ने खेत और मकानों के आसपास जंगली जानवर जैसा मूवमेंट देखा, जिसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। 

READ MORE:बड़ी खबरः सेंट्रल जीएसटी के रिश्वतखोर अधिकारी सोमेन गोस्वामी को विभाग ने दी अनिवार्य सेवानिवृति, राजस्थान के कारोबारी से मांगी थी 35 लाख की रिश्वत


इलाके में मौजूद लोगों की भीड़ को हटाकर टीम ने हालात काबू में किए। वन अमले के मुताबिक, इस इलाके में तेंदुए अक्सर पास स्थित रालामंडल के जंगल से भटककर शहरी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं। पहले भी देव गुराडिया और आसपास की कॉलोनियों में तेंदुए दिखने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 

READ MORE: खुले सेप्टिक टैंक ने छीनी मासूम जिंदगियां: दो सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत, CCTV ने खोली पूरी कहानी 

रेस्क्यू के बाद तेंदुए को जांच के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लाया गया। यहां के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ फीमेल है और फिलहाल स्वस्थ दिख रहा है। उसका फिजिकल एनालिसिस और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जा रहा है। पूरी तरह फिट पाए जाने पर उसे दोबारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m