राजधानी दिल्ली में प्राइमरी एजुकेशन की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) बड़ा कदम उठाने जा रहा है। निगम सरकारी प्राथमिक स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के लिए नए डेस्क, टेबल और कुर्सियां खरीदने की योजना बना रहा है। एक अधिकारी के अनुसार, इस प्रस्ताव पर अगली हाउस मीटिंग में चर्चा की जाएगी। निगम छात्रों के लिए 26,758 ड्यूल डेस्क, जबकि शिक्षकों के लिए 8,538 टेबल और 7,718 कुर्सियां खरीदने के लिए मंजूरी मांगेगा। खास बात यह है कि यह फर्नीचर तिहाड़ जेल फैक्ट्री से खरीदा जाएगा, जिससे कैदियों के पुनर्वास को भी बढ़ावा मिलेगा। इन फर्नीचरों की अनुमानित लागत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है।
तिहाड़ जेल की फर्नीचर फैक्ट्री से यह सामान अगले छह महीनों के भीतर सीधे एमसीडी स्कूलों में डिलीवर किया जाएगा। हालांकि, सिविल लाइंस ज़ोन के एमसीडी स्कूलों को यह फर्नीचर नहीं मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत सिविल लाइंस क्षेत्र में संचालित एमसीडी स्कूलों को अलग से फर्नीचर उपलब्ध कराएगा।
प्रस्ताव स्टैडिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा
एमसीडी के अतिरिक्त शिक्षा आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल ने बताया कि इस पहल के जरिए नगर निगम के स्कूलों में फर्नीचर की लंबे समय से चली आ रही कमी दूर की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम से प्रशासनिक और खरीद से जुड़ी मंजूरी मिलने के बाद, फर्नीचर की दरें तय करने और एजेंसी के चयन से जुड़े प्रस्ताव को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद खरीद और सप्लाई की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
दिल्ली सरकार भी कर चुकी ऐसा
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने बीते दिसंबर में हुई कैबिनेट बैठक में तिहाड़ सेंट्रल जेल फैक्टरी से 10,000 डुअल डेस्क खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उस समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि इस फैसले से तिहाड़ जेल में काम कर रहे बंदियों को रोजगार मिलेगा और उनके पुनर्वास को भी बढ़ावा मिलेगा।इसी क्रम में अब एमसीडी द्वारा बड़े पैमाने पर फर्नीचर खरीदने की योजना को प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के अगले कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
‘MCD श्री’ स्कूल खोलने की तैयारी
दिल्ली नगर निगम (MCD) केंद्र सरकार की ‘पीएम श्री’ और दिल्ली सरकार की ‘सीएम श्री’ स्कूल योजना की तर्ज पर अब ‘एमसीडी श्री’ स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। इसकी जानकारी हाल ही में एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने दी। मेयर के मुताबिक, पहले चरण में हर एमसीडी ज़ोन में ऐसे दो-दो स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इन स्कूलों में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
उन्होंने बताया कि एमसीडी श्री स्कूलों का उद्देश्य छात्रों की क्षमताओं की पहचान कर उन्हें और निखारना है। इन स्कूलों का फोकस छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना होगा, ताकि नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी बेहतर शैक्षणिक अवसर और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मिल सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


