पटना। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर अपना दर्द जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, शादी हो या तलाक, दोनों ही हालात में औरत ही अपना घर खोती है, आदमी कभी बेघर नहीं होता। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाए।

ज्योति ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा अपनी बेटी की शादी उस शख्स से करना, जिसमें फैसले लेने की काबिलियत हो, वरना मां के लाडले बेटे घर नहीं बसा पाते और इल्जाम लड़की पर लगाते हैं। उनका यह पोस्ट पवन सिंह की कथित तीसरी शादी की चर्चाओं के बीच सामने आया है।

मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे पवन सिंह

हाल ही में पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे जन्मदिन पार्टी में एक एक्ट्रेस का हाथ पकड़कर केक काटते नजर आए। 22 जनवरी को गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में भी वे एक महिला के साथ दिखे और भरी महफिल में कहा, तुम तो मेरी जान हो। वीडियो के बाद ज्योति ने लिखा, सीता वनवास में भी साथ थी, राम तो अयोध्या में भी साथ न दे सके।

कौन हैं महिमा सिंह?

पार्टी में दिखी महिला का नाम महिमा सिंह बताया जा रहा है, जो यूपी के बांदा की रहने वाली हैं। वे पवन सिंह के साथ फिल्म कर रही हैं। 5 जनवरी को दोनों का गाना ‘बानी लइका’ रिलीज हुआ, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

पार्टी में हंगामा

एक अन्य वीडियो में पवन सिंह स्टेज से गुस्से में नीचे उतरते दिखे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका, जबकि एक युवक को बाउंसर्स ने बाहर किया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।