शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, यहां शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 9 लाख 91 हजार 900 रुपये की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। भोपाल क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मंदसौर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

READ MORE: बड़ी खबरः सेंट्रल जीएसटी के रिश्वतखोर अधिकारी सोमेन गोस्वामी को विभाग ने दी अनिवार्य सेवानिवृति, राजस्थान के कारोबारी से मांगी थी 35 लाख की रिश्वत

पुलिस के अनुसार, ठगी M-Stock ऐप के जरिए की गई। फर्जी ऐप या लिंक के माध्यम से पीड़ित को शेयर मार्केट में भारी रिटर्न का वादा किया गया। मिसरोद निवासी एक शिकायतकर्ता ने 4 अगस्त 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। लालच में आकर उन्होंने अलग-अलग किस्तों में कुल 9,91,900 रुपये आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। 

READ MORE: खुले सेप्टिक टैंक ने छीनी मासूम जिंदगियां: दो सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत, CCTV ने खोली पूरी कहानी 

भोपाल साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी विश्लेषण और जांच के आधार पर मंदसौर से दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से 2 मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m