कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (NSCBMC) के पैरामेडिकल कोर्स के एक छात्र ने घर की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक छात्र का नाम भानू माहोर है, जो 2019 बैच का छात्र था और दतिया जिले का निवासी था। उसकी उम्र 29 वर्ष बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: खुले सेप्टिक टैंक ने छीनी मासूम जिंदगियां: दो सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत, CCTV ने खोली पूरी कहानी 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भानू माहोर ने जबलपुर में अपनी आवासीय छत से छलांग लगाकर सुसाइड किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है, लेकिन अब तक सुसाइड की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: हवस में हुए अंधेः दो नाबालिगों ने अधेड़ महिला से किया दुष्कर्म, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

जानकारी के अनुसार, भानू पैरामेडिकल कोर्स में पढ़ाई कर रहा था और उसकी इंटर्नशिप 2025 में खत्म होने की बात कही जा रही है। लंबे समय से चल रही पढ़ाई और अन्य संभावित तनाव के कारण यह कदम उठाया हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिल पाया है। छात्र ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, फिलहाल यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m