मोगा। आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 का सियासी बिगुल अब मोगा से बजने जा रहा है। आप की पहली बड़ी रैली 16 फरवरी को गांव किल्ली चहला में होगी। चुनावी रैलियों की शुरुआत के लिए मोगा हमेशा से मालवा का सेंट्रल पॉइंट माना जाता रहा है और इसी वजह से सियासी दल अपनी पहली बड़ी ताकत दिखाने के लिए मोगा को प्राथमिकता देते रहे हैं।
आप की पहली रैली को शक्ति प्रदर्शन की औपचारिक शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी नेताओं का दावा है कि रैली में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान समेत पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों से कई वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। चुनावी रैलियों में अब तक सबसे अधिक भीड़ जुटाने का रिकॉर्ड शिअद के नाम दर्ज है। अब आप की रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस बार शिअद का यह रिकॉर्ड टूट सकता है।

पंजाब महिला विंग प्रधान और मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने रैली की पुष्टि की है। उधर, मोगा में भाजपा नेता अमित शाह की प्रस्तावित चुनावी रैली को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के जुटाने की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आप की पहली रैली में कई बड़ी राजनीतिक और नीतिगत घोषणाएं की जा सकती हैं, जिसमें महिलाओं को ₹1-1 हजार देने की तारीख बताई जा सकती है।
- Rajasthan News: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
- सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, शाम 5 बजे लेंगी डिप्टी CM पद की शपथ
- U-19 World Cup: चिर-प्रतिक्षित मुकाबले में भारत का मकसद पाकिस्तान से एशिया कप फाइनल का बदला लेने का
- अमेरिकी नेता निक्की हेली के बेटे, भारत को ‘चीप’ बताने निकले थे, भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने नलिन हेली को जियोपॉलिटिक्स का पाठ पढ़ाया
- अबूझमाड़ में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए सीएम साय, मुख्यमंत्री ने कहा- नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस …


