कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में उनकी ही पार्टी के नेता से रंगदारी का मामला सामने आया है। मतलब बीजेपी के राज में ही बीजेपी के नेता सुरक्षित नहीं है। मामले में आश्चर्यजनक बात यह है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

3 लड़कियों को चाकू मारने का मामला: आरोपी को पकड़ने टीम गठित, घटना CCTV फुटेज आया सामने, 

बदमाश हथियार लेकर दुकान में घुसे थे

दरअसल घटना कैंट थाना अंतर्गत पेंटिनका इलाके की है, जहां बीजेपी बूथ अध्यक्ष और पूर्व जिला मंत्री को दुकान में घुसकर धमकी दी गई। बूथ अध्यक्ष आशीष काटकर से बदमाशों ने 50 हजार की फिरौती मांगी। बोले दुकान चलाना हो तो हर महीने 50 हजार रुपए देना होगा। दुकान में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई। बदमाश हथियार लेकर दुकान में घुसे थे।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बताया जाता है कि बीजेपी नेता आशीष काटकर दवाई दुकान चलाते हैं। इलाके के ही बदमाश चिंटू रजक और रोशन ठाकुर पर धमकी और फिरौती मांगने का आरोप है। दुकान में घुसकर धमकी देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m