Lalluram Desk. एयरटेल ने Adobe के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिससे भारत भर में उसके 360 मिलियन कस्टमर्स को AI-पावर्ड डिज़ाइन और कंटेंट क्रिएशन टूल Adobe Express Premium का फ्री एक्सेस मिलेगा. इस सब्सक्रिप्शन की कीमत सालाना लगभग 4,000 रुपये है, जो सभी एयरटेल मोबाइल, वाई-फाई और DTH कस्टमर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एक साल के लिए बिना किसी लागत के मिलेगा, इसके लिए किसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

इस पार्टनरशिप का मकसद प्रोफेशनल लेवल के क्रिएटिव टूल्स तक सभी की पहुंच को आसान बनाना है, ताकि यूजर्स पिछले डिज़ाइन अनुभव की परवाह किए बिना सोशल मीडिया एसेट्स, मार्केटिंग मटीरियल, छोटे वीडियो और बहुत कुछ डिज़ाइन कर सकें.

भारती एयरटेल के CEO – कनेक्टेड होम्स और डायरेक्टर – मार्केटिंग, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “यह पार्टनरशिप सिर्फ़ टेक्नोलॉजी से कहीं ज़्यादा है. यह लाखों भारतीयों को बेहतरीन AI टूल्स के साथ सशक्त बनाने और नया करने के बारे में है.” “Adobe Express के साथ, वर्ल्ड-क्लास क्रिएटिव टूल्स अब लग्ज़री नहीं रहे – वे हर भारतीय के लिए एक हकीकत हैं.”

Adobe Express प्रीमियम के फीचर्स

सब्सक्राइबर्स को इन चीज़ों का एक्सेस मिलेगा:
हज़ारों प्रोफेशनल टेम्प्लेट, जिसमें भारतीय त्योहारों, शादियों और लोकल बिजनेस के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किए गए डिज़ाइन शामिल हैं.
AI-पावर्ड टूल्स जैसे इंस्टेंट बैकग्राउंड रिमूवल, कस्टम इमेज जेनरेशन, वन-टैप वीडियो एडिटिंग, ऑटो कैप्शन और इंस्टेंट रीसाइज.
प्रीमियम Adobe Stock एसेट्स, 30,000 से ज़्यादा फ़ॉन्ट और 100GB क्लाउड स्टोरेज.
बिना वॉटरमार्क के, डिवाइस पर आसानी से सिंक.
लोकल इस्तेमाल में आसानी के लिए अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध.

इस पार्टनरशिप से अलग-अलग ग्रुप्स को फ़ायदा होने की उम्मीद है:
क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स:
AI इफ़ेक्ट और वीडियो एडिटिंग टूल्स के साथ वायरल होने लायक कंटेंट बनाएं.
कंज्यूमर्स: पर्सनलाइज़्ड इनविटेशन, त्योहारों की शुभकामनाएं और WhatsApp अपडेट डिज़ाइन करें.
स्टूडेंट्स: डिजिटल कम्युनिकेशन स्किल्स सीखते हुए शानदार प्रोजेक्ट और पोर्टफोलियो बनाएं.
छोटे बिजनेस और एंटरप्रेन्योर्स: लोगो, QR कोड, विज्ञापन और पोस्टर जल्दी और सस्ते में बनाएं.
मार्केटर्स: लोकल परंपराओं और पहचान के हिसाब से ऑथेंटिक, ऑन-ब्रांड कैंपेन डेवलप करें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m