पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने NEET छात्रा के दुष्कर्म और हत्या मामले को CBI को सौंपने के बिहार सरकार के फैसले पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा करने के बजाय CBI जांच की सिफारिश करना राज्य सरकार की प्रशासनिक अक्षमता, भ्रष्टाचार और गैर-पेशेवर रवैये को दर्शाता है।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस और प्रशासन एक गंभीर आपराधिक मामले को सुलझाने में विफल रहे हैं। उन्होंने इसे NDA सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला कदम बताया। उनका कहना है कि सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।
उन्होंने नवरुणा कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि CBI कई मामलों में वर्षों तक जांच के बाद भी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में आशंका है कि यह मामला भी लंबित रह सकता है। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी कौन लेगा और क्या सरकार इस मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।