दीपक उपाध्याय, पीथमपुर। धार के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गला रेतकर हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस ने पकड़ लिया है। चार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

मामूली विवाद के चलते हत्या

दरअसल ध्रुव चौहान (19 वर्ष निवासी कोंडी गोल, खंडवा) पीथमपुर की छत्रछाया कॉलोनी निवासी की लाश श्मशान घाट में मिली थी। लोगों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मामूली विवाद में बड़ी बेहरमी से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था।

नई टीवीएस रैपिडो से निकला था

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास खून के निशान देखे थे। परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया, जिन्होंने मृतक के जूते और कपड़ों से उसकी पहचान की। परिजनों ने बताया कि ध्रुव 21 जनवरी से लापता था। वह अपनी नई टीवीएस रैपिडो से निकला था और उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार जब्त किया है।

थाना प्रभारी ओपी अहीर, पीथमपुर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m